क्या मालूम है... इन बच्चों को !

क्या मालूम है...
इन बच्चों को !

क्या मालूम है...
इन बच्चों को !
धर्म -कर्म, जाति -मर्म..
वर्ण-वर्ग, वित्त-सत्ता..
क्या फरक जानते ?
कुटिल -कुत्सित तंत्र..
राजरिक-सांसारिक..
भेद-विभेद, मालूम है क्या ?
चींटी से डरते,
माँ के कोख से लपेट रहते..
असत्य न कहते, कठोर वचन न बोलते..
सच्चे प्यार के हैं अधिकारी ममता के
जिंदा जलाया कैसे रे !
क्या अपमान किये, कौनसी धोखा दिये ?
ये पराये समझे हो?
हमारे भावी पीढी हैं, भारत माता के सुपूत हैं ।
बरबाद किया कैसे ? रे मृगजाती !?
पढ़ते हो ! धर्म ग्रंथ कितने पंडित होकर ..!
मानवता सीखना भूल गया रे !
भगवान का दर्शन किया कहाँ रे !!


Comments

Popular posts from this blog

తెలుసుకుందాం ...చండాలులు ఎవరు? ఎలా ఏర్పడ్డారు?

दलित साहित्य क्या है ?